हिमाचल के संसदीय उप-चुनाव में मतदान शुरू

हिमाचल के संसदीय उप-चुनाव में मतदान शुरू

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मतदान शुरू हो गया। यह जानकारी यहां चुनाव अधिकारियों ने दी। भूस्खलन प्रभावित किन्नौर जिले में हालांकि मतदान 27 जून को होगा। लेकिन मतगणना एक साथ 30 जून को होगी। किन्नौर जिले का यह क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र में पड़ता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरिंदर चौहान ने कहा, `निर्वाचन प्रक्रिया के शुरू होने में किसी तरह की देरी की कोई खबर नहीं है।` कुल 11,24,786 मतदाता इस उपचुनाव में चार प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें से दो स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। मुख्यय प्रतिस्पर्धा सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।

भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जय राम ठाकुर के विरोध में कांग्रेस ने छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को उतारा है। वीरभद्र सिंह के दिसम्बर 2012 में विधानसभा में चुने जाने के बाद इस सीट पर चुनाव आवश्यक हो गया था। मुख्यमंत्री और उनका परिवार राज्य की राजधानी शिमला से 120 किलोमीटर दूर रामपुर में मतदान करेगा।

मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू तथा मंडी जिले का पूरा क्षेत्र, चम्बा तथा शिमला जिले के कुछ क्षेत्र और जनजाति बहुल किन्नौर, लाहौल तथा स्पीति विधानसभा क्षेत्र आते है। मंडी संसदीय क्षेत्र देश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्रों में से एक है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 10:29

comments powered by Disqus