हिमाचल में बस दुर्घटना, 40 की मौत

हिमाचल में बस दुर्घटना, 40 की मौत

हिमाचल में बस दुर्घटना, 40 की मौतशिमला: कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 40 हो गई । आज चार लोगों के शव बरामद किए गए वहीं चार घायलों की अस्पताल में मौत हो गई ।

सड़क से फिसलकर ब्यास नदी में गिरने वाली निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे । प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वाहन चालक मोबाइल पर बात कर रहा था जिससे वाहन से उसका नियंत्रण खत्म हो गया ।

बस के पानी में गिरने से पहले ही चालक बस से कूद गया और वहां से फरार हो गया । कुल्लू पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे गिरफ्तार किया ।

कुल्लू के अस्पताल में 30 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें पांच की स्थिति गंभीर बताई जाती है । पुलिस ने कहा कि 35 मृतकों की पहचान हो चुकी है जिनमें 20 महिलाएं हैं । बहरहाल राज्य सरकार ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं ।

डीजीपी कमल कुमार ने भी एआईजी राजेश धर्मानी के नेतृत्व में एक दल भेजा है । दुर्घटना में यातायात और रेल पुलिस भी जांच में सहयोग करेगी । यात्री आनी में तीन दिवसीय स्थानीय त्योहार में बस में सवार होकर हिस्सा लेने जा रहे थे । (एजेंसी)


First Published: Thursday, May 9, 2013, 11:28

comments powered by Disqus