हिमाचल में बस हादसा, 19 की मौत

हिमाचल में बस हादसा, 19 की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक निजी बस सड़क से फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ महिलाओं सहित 19 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि यह हादसा भारी मानवीय लापरवाही के कारण हुआ प्रतीत होता है। दुर्घटना के वक्त बस में कम से कम 35 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज सोलन और शिमला के अस्पतालों में चल रहा है।

नाहन जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर सांगराह तहसील में बस यात्रियों को लेकर पुरंधार से सोलन जा रही थी। भरारी गांव के नजदीक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के शिकार हुए अधिकांश लोग नोहराधार और पुरंधार इलाकों के थे। सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

पुलिस का रिकार्ड बताता है कि हिमाचल प्रदेश में हर साल 800 से अधिक लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं। पुलिस ने कुल 556 दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान की है, जिनमें से 210 राष्ट्रीय राजमार्गो पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 14:03

comments powered by Disqus