हुर्रियत की हड़ताल से घाटी में जनजीवन प्रभावित

हुर्रियत की हड़ताल से घाटी में जनजीवन प्रभावित

हुर्रियत की हड़ताल से घाटी में जनजीवन प्रभावितश्रीनगर : सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाली हुर्रियत कांफेंस द्वारा आहूत हड़ताल के चलते शनिवार को यहां कश्मीर घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ। हुर्रियत गांव रक्षा समितियों को विघटित करने की मांग कर रहा है।

हड़ताल के चलते दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान ओैर शिक्षा संस्थान बंद रहे और सरकारी दफ्तरों और बैंकों में उपस्थिति बहुत कम रही।

सड़कों पर वाहन भी बहुत कम दिखे लेकिन निजी कारें और आटोरिक्शा चलते रहे। हुर्रियत कांफेंस के मीरवाइज उमर फारूख के नेतृत्व वाले उदार धड़े के नेताओं समेत अन्य अलगाववादी नेताओं और जेकेएलएफ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 16:35

comments powered by Disqus