हुर्रियत सदस्यों ने की अफजल के परिवार से मुलाकात

हुर्रियत सदस्यों ने की अफजल के परिवार से मुलाकात

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले में हुर्रियत कांफ्रेस के उदारवादी धड़े के नेताओं का एक दल आज संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु के शोक संतप्त परिवार से मिला । गुरु को हाल ही में फांसी दे दिया गया था।

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुसदिक आदिल, जीएन जकी और फारूक अहमद तौहीदी ने सरकार द्वारा घर के चारों तरफ की गई घेराबंदी को भेदकर गुरु के परिवार वालों से मुलाकात की।’ उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने झेलम नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लिया और सोपोर में गुरु के जागिर स्थित घर पहुंच गये। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिवार, संबंधियों और इलाके के लोगों के साथ अपनी संवेदना जताई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 18:43

comments powered by Disqus