Last Updated: Monday, November 26, 2012, 12:50
हैदराबाद : हैदराबाद के बाहरी इलाके पोप्पालगुड़ा में एक फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार सेट में आग लगने और फिर नजदीक की एक आवासीय इमारत के इसकी चपेट में आने से एक शिशु सहित छह लोगों की मौत हो गई। रविवार रात हुई इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए। इसे शहर में हाल ही में हुई इस तरह की घटनाओं में सबसे भीषणतम अग्निकांड माना जा रहा है।
रांगा रेड्डी जिले के पोप्पालागुड़ा में श्रीरामनगर कालोनी में यह घटना हुई। मारे गए लोगों में दो महिलाएं व सप्ताहभर का एक शिशु शामिल हैं। इमारत के चौकीदार की लिफ्ट में फंसे रहने और दम घुटने से मौत हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों और दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में सफलता मिली। आग ने अपार्टमेंट के चार तलों को चपेट में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए एक छायादार जगह में प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील वस्तुएं रखी हुई थीं। इनमें सुबह 8.30 बजे आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ मिनटों के अंदर ही आग व धुएं ने नजदीक के बाबा निवास अपार्टमेंट को चपेट में ले लिया। आग से हुए धुएं की वजह से अपार्टमेंट की सीढ़ियां नहीं दिख रही थीं इसलिए निवासियों का बचकर निकलना असम्भव हो गया। स्थानीय लोगों व दमकलकर्मियों ने इमारत के दूसरी ओर से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। राज्य की गृह मंत्री पी.सबिता इंद्रा रेड्डी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने वहां राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया और अग्निकांड की जांच की घोषणा की। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 12:50