हैदराबाद बंद का मिला-जुला असर - Zee News हिंदी

हैदराबाद बंद का मिला-जुला असर

हैदराबाद: अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के आह्वान पर शुक्रवार को एक दिन का हैदराबाद बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.


हैदराबाद में कई जगह दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पम्प बंद रहे, जबकि दूसरे हिस्सों में ये खुले रहे।.बहुत से शैक्षणिक संस्थानों ने भी पहले ही एहतियातन अवकाश की घोषणा कर दी थी.


 

अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर आंदोलन कर रहे संगठनों ने शुक्रवार को राजधानी हैदराबाद के बंद का आह्वान किया है.

अलग तेलंगाना राज्य को लेकर चल रही हड़ताल शुक्रवार को 18 वें दिन में प्रवेश कर गई. इस बंद का आह्वान तेलंगाना संघर्ष समिति ने किया है. राजधानी हैदराबाद में सारी दूकानें बंद हैं. बसें तो 10 दिनों से बंद हैं और स्कूल-कॉलेज भी पहले से ही बंद हैं.

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने जनता से आह्वान किया है कि इसे सफल बनाए. इस बीच आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर सलाह-मशविरा ख़त्म हो गई है और वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह औऱ सोनिया गांधी से मिलकर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.

इस बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव दिल्ली पहुँचकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने की कोशिश करेंगे.

 

 

First Published: Friday, September 30, 2011, 13:57

comments powered by Disqus