Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 14:26
हैदराबाद: यहां की एम जे कॉलोनी में एक इमारत की दीवार उससे लगी दो झोपड़ियों पर गिर गई जिससे दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। मलकाजगिरी जोन के पुलिस उपायुक्त वी शिवकुमार ने बताया कि तड़के करीब दो बजे इमारत की दीवार अचानक ध्वस्त हो गई। उसका मलबा उससे लगे दो झोपड़ियों पर जा गिरा। मृतकों में दो बच्चे भी हैं।
उन्होंने बताया कि बचाव कर्मियों ने मलबे में दबे दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि हो सकता है, पिछले दो दिन से शहर में हो रही भारी बारिश के कारण दीवार गिरी हो।
जीएचएमसी के आयुक्त एम टी कृष्णा बाबू ने बताया कि दो परिवार करीब एक दशक से इन झोपड़ियों में रह रहे थे। ‘एक परिवार के चार सदस्य और दूसरे परिवार के दो सदस्य हादसे में मारे गए लेकिन उनके दो बच्चों को बचा लिया गया है।’ सभी शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और बचाव अभियान खत्म कर दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
कृष्णा बाबू ने बताया कि हकीमपेट में तैनात एनडीआरएफ के 100 कर्मियों के दो दल घटना के करीब 45 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे राजस्व मंत्री रघुवीरा रेड्डी ने प्रभावितों को वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया। आठ जुलाई को सिकंदराबाद में एक होटल की दो मंजिला इमारत ढहने से 18 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 09:52