हैदराबाद में मंदिर विवाद के बाद शांति

हैदराबाद में मंदिर विवाद के बाद शांति

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पुराना हैदराबाद शहर में मंदिर विवाद को लेकर रविवार को मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और फिर उनकी गिरफ्तारी के बाद सोमवार को असामान्य सी शांति बनी हुई है। ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में हालांकि तनाव अभी भी बना हुआ है। राज्य परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। आरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर 157 बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

चारमीनार के आसपास कर्फ्यू जैसे हालात हैं। सभी स्कूलों तथा कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है। कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।

पुलिस इस तरह की रिपोर्ट को लेकर चौकस है कि कुछ समूहों ने चारमीनार के नजदीक भाग्यलक्ष्मी मंदिर तक रैली निकालने की योजना बनाई है। पुलिस के जवान साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एमआईएम के विधायकों ने रविवार को आरोप लगाया था कि कुछ समूह मंदिर का विस्तार कर रहे हैं, जबकि आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने यथास्थिति बहाल रखने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 14:00

comments powered by Disqus