हैदराबाद विस्फोटों के बाद पूर्वोत्तर में हाईअलर्ट

हैदराबाद विस्फोटों के बाद पूर्वोत्तर में हाईअलर्ट

अगरतला : हैदराबाद में गुरुवार को हुए दो बम विस्फोटों के बाद पूर्वोत्तर राज्यों को कड़ी सतर्कता बरतने को कहा गया है। आतंकवादी विस्फोटों में 16 लोगों की जान गई थी। अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया, `केंद्रीय गृहमंत्री ने सभी पूर्वोत्तर राज्यों को चौकसी बढ़ाने के लिए कहा है।` उन्होंने कहा कि बम विशेषज्ञों और स्वान दस्तों को भीड़भाड़ वाली जगहों की बारीकी से जांच करने को कहा गया है।

चार पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और असम पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ 1,880 किलोमीटर सीमा रेखा साझा करते हैं। इसी तरह मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश पड़ोसी मुल्क म्यांमार के साथ 1,640 किलोमीटर सीमा साझा करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अधिकांश जगहों पर बाड़ नहीं लगाई गई है। सीमा रेखा घने जंगलों और पहाड़ों से होकर गुजरती है। आतंकवादी व अन्य पारगम्य व सुभेद्य सीमा का फायदा उठाते हैं।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में 21 फरवरी को दो शक्तिशाली बम विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 117 लोग घायल हुए थे। अंदेशा है कि भीड़ भरे दिलसुखनगर बाजार में किसी आतंकवादी समूह ने दो जगह बम विस्फोट किए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 16:11

comments powered by Disqus