होली के दिन दोपहर 2 बजे से चलेगी मेट्रो

होली के दिन दोपहर 2 बजे से चलेगी मेट्रो

होली के दिन दोपहर 2 बजे से चलेगी मेट्रो नई दिल्ली : दिल्ली में बुधवार को होली के दिन मेट्रो की सेवाओं में कटौती की जा रही है। इस दिन मेट्रो ट्रनों का परिचालन दोपहर दो बजे के बाद से शुरू किया जाएगा।

मेट्रो के सभी छह रूट-दिलशाद गार्डन से रिठाला (लाइन-1), जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर (लाइन-2), नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर 21 (लाइन-3), वैशाली से यमुना घाट (लाइन-4), इंदरलोक से मुंडका (लाइन-5), और केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर (लाइन-6) रूट पर मेट्रो की सेवा सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।

इसके अलावा मेट्रो की फीडर बस सेवा का परिचालन बुधवार को पूरे दिन ही बंद रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 17:40

comments powered by Disqus