15 अक्टूबर को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित

15 अक्टूबर को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित

15 अक्टूबर को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली स्थगितकानपुर: दशहरा और बकरीद का त्योहार एक दिन के अंतराल पर पड़ने के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की कानपुर में होने वाली उत्तर प्रदेश की पहली चुनावी रैली अब निर्धारित तारीख 15 अक्टूबर से आगे बढ़ा दी गयी है । रैली की नयी तारीख का ऐलान बाद में होगा जो संभवत: 19 या 20 अक्टूबर को हो सकती है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी अमित शाह से कल शाम दिल्ली में रैली की तैयारियों के बारे में मिलने के बाद आज कानपुर पहुंचे भाजपा के कानपुर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि कल दिल्ली में राजनाथ और अमित शाह से कानपुर में होने वाली मोदी की रैली के बारे में विस्तार से बातचीत हुई ।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि 13 और 14 अक्टूबर को दशहरा तथा भरत मिलाप है जबकि 15 या 16 अक्टूबर को बकरीद है । इसलिये जिला प्रशासन 15 अक्टूबर को रैली के आयोजन को लेकर हिचकिचा रहा है । मैथानी ने कहा कि रैली को लेकर कानपुर और उसके आसपास के जिलों में काफी उत्साह है और उम्मीद है कि इस रैली में करीब तीन लाख लोग शिरकत करेंगे ।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कानपुर भाजपा ने रैली के लिये निराला नगर स्थित रेलवे मैदान की मांग की थी जिस पर रेलवे यह कहकर आपत्ति कर रहा है कि यह मैदान किसी पार्टी की चुनावी रैली के लिए नहीं दिया जाता है ।

मैथानी ने बताया कि राजनाथ सिंह और अमित शाह ने सभी बातें ध्यान से सुनीं और दशहरा तथा बकरीद को देखते हुये मोदी की 15 अक्टूबर को कानपुर में होने वाली रैली स्थगित कर दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने कहा कि संभवत: कानपुर में रैली की नयी तारीख 19 या 20 अक्टूबर हो सकती है, लेकिन यह तभी संभव है जब नरेन्द्र मोदी का उस दिन कहीं और कार्यक्रम न हो ।


मैथानी ने बताया कि शहर भाजपा कमेटी रैली स्थल का पूरा नक्शा अपने साथ लेकर गयी थी जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिखाया गया । उन्होंने उसका बारीकी से अध्ययन किया और उसके बाद उसमें कुछ फेरबदल कर इसे मंजूरी दे दी । उन्होंने कहा कि अब सबसे बड़ी समस्या रैली में आने वाले करीब तीन लाख लोगों के लिये मैदान की व्यवस्था करने की है । इसके लिये शहर में निराला नगर स्थित रेलवे मैदान है लेकिन जिसको देने में रेलवे प्रशासन आनाकानी कर रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि इसलिए वे मोती झील मैदान और ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क पर भी नजर रखे हुए हैं लेकिन मोदी की रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुये इसके भी छोटा पड़ जाने की संभावना है । पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल चन्द मिश्रा ने कहा कि मोदी के कानपुर से चुनावी अभियान शुरू करने से भाजपा कानपुर मंडल की सभी छह सीटों पर विजय हासिल करेगी क्योंकि मोदी के विचारों को सुनने के लिये जनता दूर-दूर से आएगी।

गौरतलब है कि इस समय शहर में कांग्रेस के सांसद एवं कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल हैं जो पिछले तीन बार से कानपुर से लगातार लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं । कांग्रेस की तरफ से इस बार भी उन्हीं के चुनाव लड़ने की संभावना है।

समाजवादी पार्टी ने छह माह पहले ही मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को कानपुर से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम युवा नेता सलीम अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने अभी तक अपने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है । (एजेंसी)





First Published: Wednesday, September 25, 2013, 14:07

comments powered by Disqus