Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 03:55
बारदोली (गुजरात) : 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल के दौरान आवंटित 122 लाइसेंस रद्द करने की पृष्ठभूमि में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री से इस घोटाले में अपनी चुप्पी तोड़ने की अपील की।
मोदी ने सूरत जिले में एक दिन के सद्भावना उपवास के बाद कहा, ‘प्रधानमंत्री को 1.76 लाख करोड़ रुपए के 2जी घोटाले में अपना रूख साफ करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के व्यापक हित में इस्तीफा दे देना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 09:28