20 करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद - Zee News हिंदी

20 करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद




नई दिल्ली : राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुरुवार को दक्षिण दिल्ली में एक स्थान पर छापा मार कर भारी मात्रा में तस्करी की गई 20 करोड़ रूपये मूल्य की चंदन की लकड़ी बरामद की है।

 

अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि प्राथमिक सूचना के आधार पर डीआरआई के एक गुप्तचर दल ने गुरुवार सुबह एक तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। दल ने दक्षिण दिल्ली के शाहपुर से 70 टन से अधिक लकड़ी की बरामदगी की और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

 

उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी भी जारी है और एजेंसी इस दुष्प्राप्य लकड़ी की अवैध तस्करी करने में संलग्न और अधिक लोगों के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।

 

इस लकड़ी की प्रजाति को अंतर्राष्ट्रीय यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) ने विलुप्तप्राय: प्रजाति की श्रेणी में सूचीबद्ध कर रखा है। भारत से इस लकड़ी की तस्करी की जाती है। (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, November 24, 2011, 16:10

comments powered by Disqus