20 लाख समेत ATM उठा ले गए चोर - Zee News हिंदी

20 लाख समेत ATM उठा ले गए चोर

अहमदाबाद : मनीनगर इलाके से लगभग 20 लाख रुपए से भरा एक एटीएम लेकर चोरों का एक गिरोह फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन को खोलने और नकदी लेकर जाने की जहमत उठाने के बजाय वे सीधे एटीएम मशीन को लेकर चंपत हो गए। उन्होंने बताया कि एटीएम के पास सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था और वहां का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। चोरों ने इस परिसर में स्थित एक और एटीएम मशीन ले जाने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:25

comments powered by Disqus