2002 के दंगों के मामले में छह बरी - Zee News हिंदी

2002 के दंगों के मामले में छह बरी

 

अहमदाबाद : वर्ष 2002 में दंगों के एक मामले में आरोपी छह लोगों को एक निचली अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। दंगों के दौरान अहमदाबाद के गोमतीपुर क्षेत्र में एक युवक और उसकी मां को कथित तौर पर जलाकर मार डाला गया था।

 

मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमपी सेठ ने मामले में सभी छह आरोपियों को इस आधार पर बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष संदेह से परे मामले को साबित नहीं कर सका। घटना 21 अप्रैल, 2002 की है जब फिरोज और उसकी मां हमीदाबानो को कथित तौर पर जलाकर उनकी हत्या कर दी गयी थी। दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे तभी गोमतीपुर इलाके में परमानंद की चाल के पास भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 17:10

comments powered by Disqus