‘2014 में महाराष्ट्र में भाजपा का नेतृत्व करेंगे मुंडे’

‘2014 में महाराष्ट्र में भाजपा का नेतृत्व करेंगे मुंडे’

मुंबई : महाराष्ट्र के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुधीर मुंगतीवार ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोपीनाथ मुंडे राज्य में 2014 में होने वाले आम एवं विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

मुंगतीवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी पार्टी ने सूरजकुंड राष्ट्रीय सम्मेलन में तय किया था कि मुड़े 2014 में आम एवं विधानसभा चुनाव का नेतृत्व करेंगे।’ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद मुंडे ने कहा, ‘पार्टी के लिए 2014 के चुनाव के बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हमें कांग्रेस और राकांपा सरकार को गिराना है।’ पूर्व उप मुख्यमंत्री मुंडे ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि वह भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 00:20

comments powered by Disqus