Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 08:33
कोलकाता: विश्व का सबसे बड़ा वैदिक मंदिर `चंद्रोदय मंदिर` का उद्घाटन 2016 में हो जाएगा। पश्चिम बंगाल के मायापुर में इसका निर्माण हो रहा है। इंटनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कंशसनेस (इस्कॉन) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
इस्कॉन के एक अधिकारी ने बताया कि 340 फुट ऊंचे इस मंदिर को 37.5 करोड़ रुपये खर्च करके बनाया जा रहा है। 16वीं सदी के संत और समाज सुधारक चैतन्य महाप्रभु की नादिया जिले में स्थित जन्मस्थली पर इसे बनाया जा रहा है। यह वैदिक ज्ञान, संस्कृति और विज्ञान का केंद्र होगा।
भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर का निर्माण कार्य 2010 में शुरू हुआ। ऑटोमोबाइल के अग्रदूत रहे अमेरिका के हेनरी फोर्ड के वंशज अल्फ्रेड बुश फोर्ड ने इसके पहले चरण की लागत पर आने वाले का खर्च का जिम्मा लिया है।
उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि चंद्रोदय मंदिर विश्व का आकर्षण होगा। यहां पूरे विश्व से लोग आएंगे।
फोर्ड मंदिर के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा, "यह ऐतिहासिक परियोजना किसी व्यक्ति अथवा समूह से नहीं अपितु पूरी मानव जाति से जुड़ी है।"
इस्कॉन के अधिकारी ने बताया कि मंदिर का विस्तार 425,000 वर्ग फीट में होगा। यहां भारत का सबसे बड़ा अत्याधुनिक 75 फीट लंबा गुंबद वाला तारामंडल भी होगा।
उन्होंने ने आगे बताया, "इस विशालकाय मंदिर के उद्घाटन के लिए हमलोग एकसाथ अमेरिका और भारत के राष्ट्रपति आमंत्रित करेंगे।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 08:33