Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 14:51

आदिलाबाद : नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार एमआईएम के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरा होने से एक दिन पहले ही आज फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
आदिलाबाद जिले के निर्मल कस्बे में एक स्थानीय अदालत ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक औवेसी को 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पांच दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाना था ।
लेकिन पुलिस हिरासत की पांच दिन की अवधि पूरा होने से एक दिन पहले ही आज सुबह ओवैसी को निर्मल कस्बे में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें फिर से आदिलाबाद जेल भेज दिया गया । पुलिस ने बताया कि वह 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे । हालांकि पुलिस पूछताछ के परिणाम को लेकर बहुत खुश नहीं दिखाई दी ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान ओवैसी ने सहयोग नहीं किया और इस बारे में अदालत को सूचित कर दिया गया है । हमने उनका बयान दर्ज किया है । अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें आगे हिरासत में रखकर क्या करेंगे । इस बीच पुलिस ने कहा कि उनके भाषण की आवाज के नमूनों की ओवैसी के आवाज से मिलाने के लिये अदालत से मांगी गई अनुमति पर आज निर्मल अदालत में सुनवाई हो सकती है ।
इस बीच, ऐसा कहा जा रहा है कि ओवैसी ने जांचकर्ताओं से कहा है कि सीडी में उनके आवाज का नमूना उनका नहीं है और ‘उनकी छवि का खराब करने लिये इसमें छेडछाड़ की गई है ।’ हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 12:11