Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 16:13

मुंबई : पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब के खिलाफ निर्विवाद मामला बनाने में मदद करने वाले, मुंबई 26/11 आतंकवादी हमला मामले के जांचकर्ता पुलिस अधिकारी रमेश महाले ने आज इस्तीफा दे दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक रमेश महाले (56) ने 35 साल की अपनी सेवा के बाद कल इस्तीफा दे दिया। उनके एकाएक इस्तीफा देने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन ऐसे माना जा रहा है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद होने की वजह से इस्तीफा दिया।
महाले कई बड़े मामलों में शामिल रहे हैं, उनके पास कानून की डिग्री थी। उन्हें आपराधिक मामलों का विशेषज्ञ समझा जाता था। उन्होंने ही पत्रकार जे डे की हत्या का मामला सुलझाया था।
26.11 हमलों के मामले में मुकदमे में उन्होंने विशेष सरकारी अभियोजक उज्जवल निकम की मदद की थी। जांच अधिकारी के तौर पर उन्होंने मुकदमे के लिए खुद ही दस्तावेजों का निरीक्षण किया था।
कसाब को एक गुप्त अभियान में फांसी के लिए येरवदा जेल ले जाने वाले पुलिस अधिकारियों में वह भी शामिल थे। महाले को उनकी ईमानदारी के लिए जाना जाता था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 16:08