Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 17:30
भोपालः मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद प्रभात क्षा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को 32-32 रुपए का बैंक ड्राफ्ट भेजा. उन्होंने ने दोनों को एक दिन में 32 रुपए में गुजारा करने की चुनौती दी. इसके अलावा प्रभात क्षा ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और योजना आयोग से उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को इतने ही रुपए का ड्राफ्ट भेजकर चुनौती दी.
प्रभात झा ने इन नेताओं को ड्राफ्ट के साथ एक लेटर भेजकर आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) का मापदंड शपथपूर्वक देकर देश की गरीब जनता से भद्दा मजाक किया है.
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रणब मुखर्जी और मोंटेक सिंह अहलूवालिया इतने से रकम के जरिए एक दिन का जीवन खर्च चला कर साबित करें कि देश का आम गरीब इतने में भला किस तरह खर्च चला सकता है।.
First Published: Wednesday, September 28, 2011, 00:29