Last Updated: Monday, June 11, 2012, 21:34
जम्मू : माता वैष्णोदेवी मंदिर आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस साल अब तक करीब 41 लाख लोग यहां पूजा अर्चना कर चुके हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में करीब 37 लाख श्रद्धालु यहां आए थे। माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है और सिर्फ आज ही के दिन करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए पंजीयन कराया है।
उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां जारी रहने के कारण आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है।
उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 40,99,384 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 36,88,478 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। श्रद्धालुओं की संख्या मे 4,10,906 की वृद्धि हुई है। पिछले साल एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने पूजा अर्चना की थी। यह संख्या रिकार्ड है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 21:34