440 करोड़ रुपए है जगन रेड्डी की घोषित संपत्ति

440 करोड़ रुपए है जगन रेड्डी की घोषित संपत्ति

440 करोड़ रुपए है जगन रेड्डी की घोषित संपत्तिहैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी की घोषित संपत्ति केवल 440 करोड़ रुपए है लेकिन तेलगू देशम पार्टी ने आरोप लगाया है कि भूमि और खानों में उनका 16.96 लाख करोड़ रुपए लगा हुआ है।

टीडीपी पोलित ब्यूरो के सदस्य और आंध्र प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष के नेता दादी वीरभद्र राव ने संवाददाताओं से कहा कि यह संपत्ति जगन के नाम पर नहीं है लेकिन इस ‘बेनामी’ संपत्ति में उनके करीबी रिश्तेदार और अन्य उद्योगपति शामिल हैं।

दादी ने कहा कि लोगों से वोट लेने वाले जगनमोहन रेड्डी के लिए यह अनैतिक है। वह अपनी समस्त संपत्ति की घोषणा करें और उसके बाद लोगों के बीच जाएं। रेड्डी फिलहाल आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 09:37

comments powered by Disqus