Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 12:55

जम्मू: कड़ी सुरक्षा के बीच, 483 श्रद्धालुओं का एक और जत्था आज दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा रवाना हो गया।
इस जत्थे में 303 पुरूष, 91 महिलाएं, चार बच्चे और 85 साधु हैं। यह लोग सुबह करीब पांच बजे जम्मू स्थित भागवती नगर आधार शिविर से दस वाहनों के काफिले में रवाना हुए। आज के जत्थे को मिला कर कम से कम 90,018 श्रद्धालु जम्मू से अमरनाथ गुफा रवाना हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 12:55