Last Updated: Friday, April 19, 2013, 13:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में फिर नाबालिग से बलात्कार की घिनौनी वारदात सामने आई है। यह बलात्कार पांच साल की बच्ची से हुआ है। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में किराये पर रहने वाले एक युवक ने पांच साल की मासूम से लगातार दो दिनों तक रेप किया। पकड़े जाने के डर से आरोपी बच्ची को कमरे में बंद कर फरार हो गया। वह पांच दिनों तक उसी कमरे में बंद रही।
पांच दिन बाद बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसे कमरे से उसे बाहर निकाला गया। बदहाल बच्ची को गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार की शाम बच्ची खेलते वक्त गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
दरवाजा जब खोला गया तो बच्ची वहां बदहवास हालत में पड़ी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पहली मंजिल पर रहने वाली बच्ची को बहला-फुसला कर भूतल स्थित कमरे पर लाया होगा और फिर रेप किया होगा।
इस बीच बीते 24 घंटे में दिल्ली में तीन बलात्कार की वारदात सामने आई है। न्यू अशोक नगर इलाके में तीन युवकों ने स्कूल जा रही 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया। दूसरी तरफ नानकपुरा में नेपाली मूल की लड़की ओवरब्रिज के पास अर्धनग्न हालत में पाई गई और उसके साथ भी रेप किया गया।
First Published: Friday, April 19, 2013, 09:45