Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 13:42
इंफाल: मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के येरीपोक इलाके में एक पच्चीस साल के युवक ने कथित तौर पर एक साठ साल की महिला से बलात्कार किया ।
पुलिस ने बताया कि एमडी सनाई नाम के युवक ने महिला के साथ कल उस समय बलात्कार किया जब वह सोमरई गांव से दूर निर्जन क्षेत्र में स्थित एक धान के खेत में काम कर रही थी । घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने युवक के घर को आग लगा दी और नष्ट कर दिया । पुलिस ने बाद में सनाई को गिरफ्तार कर लिया । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:42