60 वर्षीय महिला से 25 वर्षीय युवक ने किया रेप-60-year-old woman was raped by a 25-year youth

60 वर्षीय महिला से 25 वर्षीय युवक ने किया रेप

इंफाल: मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के येरीपोक इलाके में एक पच्चीस साल के युवक ने कथित तौर पर एक साठ साल की महिला से बलात्कार किया ।

पुलिस ने बताया कि एमडी सनाई नाम के युवक ने महिला के साथ कल उस समय बलात्कार किया जब वह सोमरई गांव से दूर निर्जन क्षेत्र में स्थित एक धान के खेत में काम कर रही थी । घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने युवक के घर को आग लगा दी और नष्ट कर दिया । पुलिस ने बाद में सनाई को गिरफ्तार कर लिया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:42

comments powered by Disqus