Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 20:47
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले 68 फीसदी लोगों के पास अपना घर है, जबकि 29 फीसदी दिल्लीवासी किराए के घर में रहते हैं। यह खुलासा मंगलवार को यहां जारी दिल्ली सांख्यिकीय पुस्तिका-2012 में किया गया। पुस्तिका दिल्ली सरकार के आर्थिक और सांख्यिकीय निदेशालय ने तैयार किया है, जिसे मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जारी किया। पुस्तिका के 37वें संस्करण के मुताबिक दिल्ली के 99 फीसदी से अधिक घरों में बिजली सुविधा है, जबकि 80 फीसदी घरों में नलके के पानी की सुविधा है।
पुस्तिका में कहा गया कि दिल्ली की औसत साक्षरता दर 86.34 फीसदी है, जबकि पुरुष साक्षरता दर 91.03 फीसदी और महिला साक्षरता दर 80.93 फीसदी है।
दिल्ली में 30 लाख से अधिक परिवार रहते हैं, जिनमें से 30 फीसदी के पास दो कमरों का मकान है और 20 फीसदी से अधिक परिवारों के पास कार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 20:47