Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 22:55

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित रविवार को 75 वर्ष की हो गईं और इस मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी। शीला के मंत्रिमंडलीय सहयोगियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उन्हें बधाई देने के लिए उनके निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री के तीन मोतीलाल नेहरु प्लेस आवास पर जश्न का माहौल था क्योंकि कार्यकर्ता वहां पर सुबह से ही जुटने शुरू हो गए थे।
शीला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह से कहा, ‘आप सभी को धन्यवाद। आपकी बधाई मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी।’ मुख्यमंत्री ने जन्मदिन के कई केक काटे जो उनके शुभचिंतक और मित्र लेकर आये थे। उन्हें गुलदस्ता, बधाई कार्ड और अन्य उपहार प्रदान किये गए। उन्होंने 75 किलोग्राम का एक केक भी काटा।
समर्थकों ने शीला की नवम्बर में आयोजित आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता की कामना की। समर्थकों के एक समूह ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनें। हमें विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी जीत का भरोसा है।’ विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री और कांग्रेस के लगभग सभी विधायक शीला के घर पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। शीला के एक निकट सहयोगी ने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शीला को बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 22:55