Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 16:21
जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम की आगामी यात्रा के दौरान सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम और जम्मू कश्मीर से सैनिकों को हटाने के मुद्दे पर बातचीत होगी।
चिदंबरम गर्मियों से पहले राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैयारी पर चर्चा के लिए जम्मू में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह 10 अप्रैल को जम्मू पहुंचेंगे। उमर ने जम्मू कश्मीर पर वार्ताकारों की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करने की वकालत की। उमर ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि वार्ताकारों की रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 08:23