‘AFSPA समिति की सिफारिशें लागू होंगी’ - Zee News हिंदी

‘AFSPA समिति की सिफारिशें लागू होंगी’




जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) पर गठित दो समितियों की सिफारिशें लागू करेगी।

 

उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से गठित समितियां जब अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप देंगी इसके बाद कार्रवाई (चरणबद्ध तरीके से अफ्सपा को वापस लिए जाने की बाबत) की जाएगी। विधान सभा में अपने गृह विभाग को दिए गए अनुदान पर चर्चा के दौरान माकपा विधायक एमवाई तारीगामी की ओर से लाए गए कटौती प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

 

उमर ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य से चरणबद्ध तरीके से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाने के प्रति प्रतिबद्ध है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 16:54

comments powered by Disqus