Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 09:05

अहमदाबाद : फर्जी मुठभेड़ मामले में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद (सीबीसीए) के संस्थागत सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सीबीसीए की 75 वीं सालाना आम सभा (एजीएम) शोरशराबे के बीच हुई। 10-15 सदस्य यह आरोप लगाते हुए इससे बाहर चले गए कि एजीएम का गठन अवैध है। इसके लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष और सचिव सहित 19 संस्थागत सदस्य चुने गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 09:05