CRPF जवान की संदिग्ध संदिग्ध हालात में मौत

CRPF जवान की संदिग्ध संदिग्ध हालात में मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का एक जवान एक कार में संदिग्ध हालात में मृत पाया गया ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सरोजनी नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप के गेट नंबर तीन पर कल सीआरपीएफ के एक जवान 34 वर्षीय वेद प्रकाश यादव को एक कार में मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि कार ड्राइवर के बगल वाली सीट पर मृत पाये गये सीआरपीएफ जवान के पास से शराब की बोतल भी पायी गयी है, जिससे आशंका होती है कि उसे जहर देकर मारा गया है। यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 12:02

comments powered by Disqus