DELHI METRO में CCTV कैमरे से बन रहे हैं अश्‍लील MMS व VIDEO, 250 क्लिप पॉर्न साइट पर किया अपलोड

DELHI METRO में CCTV कैमरे से बन रहे हैं अश्‍लील MMS व VIDEO, 250 क्लिप पॉर्न साइट पर किया अपलोड

DELHI METRO में CCTV कैमरे से बन रहे हैं अश्‍लील MMS व VIDEO, 250 क्लिप पॉर्न साइट पर किया अपलोडज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली मेट्रो में वैसे तो सुरक्षा मानकों का पूरा इंतजाम है, पर इसे धता बताकर अश्‍लील गतिविधियों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। दिल्‍ली मेट्रो में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये अब अश्‍लील एमएमएस और वीडिया क्लिप्‍स बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो रेल में सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से अश्लील एमएमएस बन रहे हैं और इन्हें पॉर्न साइट्स पर धड़ल्‍ले से अपलोड किया जा रहा है। अब तक करीब 13 पॉर्न और अन्य साइट्स पर मेट्रो में बनाए गए वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। हैरत की बात यह है कि इन वीडियो क्लिप्‍स व एमएमएस को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख भी चुके हैं।

ज्ञात हो कि मेट्रो की सभी सीसीटीवी फुटेज देखने और सुरक्षित रखने का जिम्मा सीआईएसएफ और डीएमआरसी के हवाले है। इस मामले की जब गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि जोड़ों की अश्लील हरकतों के अब तक कुल 250 से ज्यादा एमएमएस बनाए जा चुके हैं और इन्‍हें पिछले दो साल से इन साइटों पर अपलोड किया जा रहा है।

हाल के दिनों का एक एमएमएस मई 2013 में इंद्रलोक स्टेशन से जा रहे जोड़े का है और यह साइट पर डाल दी गई है। दिन के समय की यह रिकॉर्डिग करीब पांच मिनट की है। यही नहीं क्लिप में इसे बनाने वालों की आवाज भी रिकॉर्ड की गई है। इस क्लिप में कर्मी अपने साथियों से वीडियो रिकॉर्ड करने का तरीका भी पूछ रहा है। यह क्लिप एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से या मोबाइल से ही तैयार की गई है। जिनमें से कुछ क्लिप को दिन में रिकॉर्ड किया गया है और कुछ रात में रिकॉर्ड हुई है। ये एमएमएस क्लिप औसतन 2 से 6 मिनट तक की अवधि के हैं।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अति सुरक्षित मेट्रो की सीसीटीवी फुटेज को पॉर्न साइटों पर कैसे डाला जा रहा है और किसी अधिकारी को इस बात की भनक तक नहीं है कि मेट्रो के सीसीटीवी के जरिये बनाए गए ये वीडियो क्लिप साइटों पर डाले जा रहे हैं।

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 12:16

comments powered by Disqus