IAS अधिकारी अशोक खेमका का फिर तबादला

IAS अधिकारी अशोक खेमका का फिर तबादला

चंडीगढ़ : उद्योगपति रॉबर्ट वडरा और डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदों में कथित अनियमितताओं की बात करके राजनीतिक तूफान खड़ा करने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का हरियाणा सरकार ने करीब छह महीने में गुरुवार को एक बार फिर स्थानांतरण कर दिया।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान समय में हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक खेमका को हरियाणा अभिलेखागार में पदस्थापित किया गया है। वह विकास यादव का स्थान लेंगे। 47 वर्षीय खेमका के 21 वर्ष के उनके कार्यकाल के दौरान 40 बार स्थानांतरण हुआ है। बयान में इसका कोई कारण नहीं बताया गया है जबकि सूत्रों ने कहा कि भंडाफोड़ करने वाले नौकरशाह के निगम के कर्मियों की तैनाती और अनुशासनात्मक कार्रवाई संबंधी निर्णय को लेकर नाराजगी थी।

गत वर्ष अक्तूबर में ही खेमका को चकबंदी एवं भूमि रिकार्ड के महानिदेशक सह पंजीकरण के महानिरीक्षक पद से बीज विकास निगम में स्थानांतरण कर दिया गया था। उनके द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रिएलिटी कंपनी डीएलएफ के बीच भूमि सौदे की एक जांच शुरू किये जाने के कुछ समय बाद ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया था। खेमका ने आरोप लगाया था कि भूमि की दाखिल खारिज होने के बाद उन्हें कई धमकी भरे फोन कॉल आए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 19:14

comments powered by Disqus