IPS नरेंद्र को अंतिम विदाई दी गई - Zee News हिंदी

IPS नरेंद्र को अंतिम विदाई दी गई




ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मारे गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार का उत्तरप्रदेश के मथुरा के निकट लालपुरा गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

दिवंगत नरेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी मधुरानी ने मुखग्नि दी। मधुरानी आईएएस अधिकारी हैं और उनकी पदस्थापना मुरैना के निकट ग्वालियर में थी। जिस समय यह घटना हुई, मधुरानी प्रसव अवकाश पर थीं। उनके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

नरेंद्र कुमार की कथित हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर खनन माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। पार्टी अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया का कहना है कि राज्य के कई इलाकों में खनन माफिया, नेताओं और अफसरों की शह पर दिनों-दिन मजबूत हो रहा है।

 

दिवंगत आईपीएस अधिकारी के पिता केशव सिंह ने कहा है कि उनके बेटे को मुरैना की पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा था, वरना उनके बेटे की जान नहीं जाती। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की कीमत उनके आईपीएस बेटे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

 

वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार मुरैना के बामोर में पदस्थ थे और पिछले कई दिनों से वह अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। कल भी उन्हें अवैध खनन के बाद पत्थरों के परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नरेन्द्र ने अवैध खनन रुकवाया तो ट्रैक्टर चालक ने उनके उपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नरेन्द्र की मौत हो गई। हत्या के आरोप में मनोज केशव सिंह नामक ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेन्द्र कुमार की मौत पर शोक प्रकट करते हुए इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी और प्रदेश सरकार दिवंगत अधिकारी के परिवार के साथ है।

First Published: Friday, March 9, 2012, 16:25

comments powered by Disqus