MBBS छात्रा मौत मामला: परिवार ने की CBI जांच की मांग

MBBS छात्रा मौत मामला: परिवार ने की CBI जांच की मांग

मुरादाबाद : एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली छात्रा नीरज भडाना के परिवार ने उसके मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। नीरज गत छह जुलाई को एक निजी विश्वविद्यालय परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिली थी। नीरज के परिवार ने कालेज चेयरमैन और उसके पुत्र की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की। नीरज के चाचा ज्ञान चंद भडाना ने मांग की कि कालेज चेयरमैन सुरेश जैन और उसके पुत्र मनीष जैन को मौत का सबूत छिपाने के लिए तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

नीरज के चाचा ने परिवार के दस अन्य सदस्यों के साथ यहां एक संवादददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज का आपातकालीन चिकित्सक भी संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिला। चिकित्सक घटना वाले दिन संस्थान में मौजूद था। उन्होंने कहा, वह जिंदा रहता यदि आरोपी जेल के भीतर होते। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी नीरज गत छह जुलाई को कालेज परिसर में मृत मिली थी। कालेज प्रबंधन ने इसे दुर्घटना करार दिया और कहा कि लड़की पांचवीं मंजिल की रेलिंग पर बैठी हुई थी और अचानक नीचे गिर गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि यह बात सामने आयी कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है और शरीर में कोई फ्रैक्चर नहीं था। केंद्रीय कापरेरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से संदिग्ध मौत मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 12:35

comments powered by Disqus