MLA रिहाई के लिए माओवादियों की डेडलाइन - Zee News हिंदी

MLA रिहाई के लिए माओवादियों की डेडलाइन



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो 

 

कोरापुट/भुवनेश्‍वर: माओवादियों ने मंगलवार को बीजद विधायक झीना हिकाका की रिहाई के लिए सरकार के समक्ष उनकी मांगें पूरी करने के लिए पांच अप्रैल की डेडलाइन तय की है। रिपोर्ट के अनुसार, माओवादी समर्थित छासी मुलिया आदिवासी संघ ने आज एक निजी टीवी चैनल को ऑडियो टेप भेजा है। इस टेप में सरकार से जेल में बंद कॉमरेडों की रिहाई और नक्‍सलियों के खिलाफ अभियानों को स्‍थगित करने के लिए कहा गया है।

 

ओडिशा सरकार की तरफ से वार्ता के आमं‍त्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए विद्रोहियों ने कहा कि समझौता मेज पर आने से पहले सरकार को पहले माओवादियों की कुछ निश्चित शर्तों को पूरा करना चाहिए। हिकाका की रिहाई की खातिर वार्ता में शामिल होने के लिए शर्तों का जिक्र करते हुए आउटफिट चीफ नचिका लिंगा लिंगा ने मीडिया को जारी एक वक्‍तव्‍य में कहा कि उसके खिलाफ दायर सभी केसों को वापस लिया जाए तथा जेल में बंद सीएमएएस सदस्‍यों को छोड़ा जाए।

 

मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों की तरफ से नामित मध्‍यस्‍थ बीडी शर्मा और दंडपाणि मोहंती के शनिवार को वार्ता से हट जाने के बाद सीएमएस को आमंत्रित किया है। गौर हो कि शर्मा और मोहंती इतालवी नागरिक बोसुस्‍को पाउलो की रिहाई के लिए दस दिनों तक चली अनिर्णायक वार्ता में शामिल हुए थे। वे यह कहकर वार्ता प्रकिया से हट गए कि सरकार को इस मामले में और अधिक समय की आवश्‍यकता है। इस बीच, इतालवी नागरिक पाउलो की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार की तरफ से परदे के पीछे से भी कोशिशें भी जारी हैं।

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 11:52

comments powered by Disqus