MMS बनाकर चार साल तक रेप करता रहा

MMS बनाकर चार साल तक रेप करता रहा

कानपुर : एयरफोर्स प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी पर एक युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर और उसे धमकी देकर उससे पिछले चार साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है और इस मामले में उस कर्मचारी के खिलाफ नौबस्ता पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कर लिया गया है । पुलिस को हालांकि यह कहानी संदिग्ध लग रही है क्योंकि युवक ने लड़की से शादी का वायदा किया था और शादी न करने पर लड़की की तरफ से यह एफआईआर लिखाई गयी है ।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के यशोदानगर में रहने वाली युवती कमला (काल्पनिक नाम) शहर के एक बैंक में काम करती है । युवती ने पुलिस को बताया कि चकेरी निवासी प्रांजुल अवस्थी एयरफोर्स प्लांट में काम करता है । युवती ने आरोप लगाया कि प्रांजुंल ने उसे चार साल पहले प्यार में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा और इसका उसने अश्लील एसएमएस भी बना डाला ।


युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रांजुल से शादी करने की बात की तो वह साफ मुकर गया और उसने एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की बात कही तथा मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी । तब युवती कमला ने कल शाम नजीराबाद पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई । इस पर सर्किल आफिसर ने नौबस्ता पुलिस स्टेशन में प्रांजुल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये और मामला दर्ज कर लिया गया ।

वैसे पुलिस सूत्रों को यह मामला संदिग्ध लग रहा है कि उनका कहना है कि युवक और युवती में प्रेम था लेकिन जब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसके खिलाफ युवती द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है ,लेकिन वह मामले की जांच कर रही है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 13:09

comments powered by Disqus