Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 00:25
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि अजीत पवार के उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बारे में पहले वह अपनी पार्टी कांग्रेस और गठबंधन सहयोगी राकांपा के नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे ।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने अजीत पवार का एक पत्र प्राप्त किया है जिसमें मंत्रिपरिषद से उनके इस्तीफे का जिक्र है और जिन विभागों का जिम्मा उनके पास था उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने का सुझाव है। कोई भी फैसला करने से पहले मैं दोनों दलों के नेताओं से संपर्क करूंगा। अजीत पवार के इस्तीफे के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर चव्हाण ने आज कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 00:25