NRHM घोटाला: अनंत के घरों को सीबीआई ने खंगाला

NRHM घोटाला: अनंत के घरों को सीबीआई ने खंगाला

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/कानपुर : सीबीआई ने शनिवार सुबह एनआरएचएम घोटाले में फंसे माया सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा के लखनऊ और कानपुर स्थित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। एनआरएचएम घोटाले के तहत सीबीआई पहले भी अनंत मिश्रा से पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई के छापों की शुरुआत शनिवार सुबह करीब चार बजे से शुरू हुई। सीबीआई की कई टीमें लखनऊ में गोमती नगर स्थित उनके घर पर पहुंची। सीबीआई घोटाले में सबूत इकट्ठा करने के लिए छापे मार रही है। मिश्रा से सीबीआई ने सीएमओ हत्याकांड के तहत भी पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में अनंत मिश्रा को गिरफ्तार भी कर सकती है।

अनंत मिश्रा बसपा की माया सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री थे। हजारों करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में अभी तक सीबीआई कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जबकि कई जेल जा चुके हैं। अभी तक छह लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इस मामले में अनंत मिश्रा के तीन सिम कार्डो पर भी सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई इन तीनों सिमों की जानकारियों के लिए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से संपर्क में है।

First Published: Saturday, June 2, 2012, 10:02

comments powered by Disqus