Last Updated: Friday, June 1, 2012, 00:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा और पूर्व विधायक आरपी जायसवाल के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट दाखिल किया गया। यह चार्जशीट केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने गुरुवार को गाजियाबाद की कोर्ट में दायर की। इन दोनों पर करीब 43 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है।
कुशवाहा और जायसवाल को आज दोपहर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके सिंह की अदालत में पेश किया गया। एजेंसी की ओर से दायर चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने 43 करोड़ रुपये कोलकाता समेत देश के विभिन्न हिस्सों की करीब डेढ़ सौ कंपनियों व ट्रस्टों में वैध करने के उद्देश्य से जमा कराए और फिर उन्हें निकाल लिया।
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 जून निर्धारित की है। गौर हो कि कुशवाहा और जायसवाल की गिरफ्तारी को तीन महीने पूरे हो गए। जिसके बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की। वहीं, सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश डा. एके सिंह ने गुरुवार को एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक आरपी जायसवाल समेत दस आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 जून तक बढ़ा दी।
First Published: Friday, June 1, 2012, 00:20