NRHM घोटाला : सीबीआई ने दर्ज किए 5 नए मामले

NRHM घोटाला : सीबीआई ने दर्ज किए 5 नए मामले

लखनऊ : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में शुक्रवार को पांच और मुकदमे दर्ज किए हैं। सैकड़ों करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई इससे पहले 29 मामले दर्ज कर चुकी है। इसी घोटाले के सिलसिले में पूर्ववर्ती मायावती सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा सहित करीब बीस अधिकारी, राजनेता और दवा ठेकेदार जेल में हैं।

सीबीआई की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ये पांच नए मुकदमे सुल्तानपुर और बांदा जिलों में दवाओं की आपूर्ति में हुई हेराफेरी संबंध में किए गए हैं। इसमें चार मुकदमे सुल्तानपुर और एक बांदा में हुआ है। इन पांचों मुकदमों में कुल 12 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें बांदा में तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) आऱ क़े आर्या और सुल्तानपुर में तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी वी़ क़े सिसौदिया शामिल हैं।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक साल 2009 से 2011 के बीच दवा और उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितता की गई। संदेह के घेरे में आई दवा कंपनी डाफोडिल फार्मास्युटिकल को भी नामजद किया गया है। आरोप है कि दवा और उपकरण की आपूर्ति किए बिना ही भुगतान ले लिया गया और अधिकारियों ने बिल बनाकर उसकी संस्तुति भी की। करीब तीन साल से इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को जैसे-जैसे गड़बड़ियां मिल रही हैं, वैसे-वैसे वह नए मुकदमे दर्ज कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 00:10

comments powered by Disqus