Last Updated: Monday, January 23, 2012, 04:58
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) योजना में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने 18 लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। इस घोटाले के आरोप में सोमवार को आला अफसरों की पेशी है।
सीबीआई ने जिन अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है, उसमें प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप शुक्ला, सीनियर आईएएस देवेंद्र मोहन और वी के चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक एवं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता अशोक बाजपेयी व कुछ दवा व्यापारी व ठेकेदार शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई करीब 5,000 करोड़ रुपये के इस घोटाले के खुलासे के काफी करीब है। इस मामले में उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण विभाग के पूर्व महानिदेशक एस पी राम सहित 8 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि इस मामेल में विशेष
लेखा जांच में महालेखा परीक्षक (कैग) ने इस योजना में 5000 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं पकड़ी हैं। पिछले वर्ष एनआरएचएम की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के लिए प्रतिपक्षी दलों की जोर पकड़ती मांग के मद्देनजर अगस्त महीने में प्रदेश के मुख्य सचिव ने कैग से इस योजना की विशेष लेखा जांच का आग्रह किया था और कैग ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि इस योजना के लिए केन्द्र से मिले 8657 करोड़ रुपए में से लगभग 5000 करोड़ रुपए के व्यय के बारे में संतोषजनक ब्यौरा उपलब्ध नहीं है।
First Published: Monday, January 23, 2012, 10:32