NRHM घोटाले में एक और मर्डर - Zee News हिंदी

NRHM घोटाले में एक और मर्डर

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक लेखाकार का शव स्टाफ क्वार्टर से बरामद किया गया। माना जा रहा है कि इस व्यक्ति की हत्या की गई है।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कि पसगवां स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेखाकार के पद पर तैनात 52 वर्षीय महेन्द्र शर्मा का खून से लथपथ शव देर रात स्टाफ क्वार्टर से बरामद किया गया। उनके सिर तथा चेहरे पर गहरी चोटों के निशान पाये गये हैं।

 

शर्मा गत सात फरवरी से लापता थे। उनके परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या की आशंका जाहिर की है। शर्मा की पत्नी मिथिलेश के मुताबिक उनके पति बिना किसी कारण के ताबड़तोड़ तबादलों तथा बेजवह वेतन रोके जाने से काफी तनाव में थे । अब तक इस मामले में पांच हत्याएं हो चुकी है जिससे यह मामला दिनोदिन तूल पकड़ता जा रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 15:28

comments powered by Disqus