NRHM घोटाले में फंसे अफसर ने की खुदकुशी - Zee News हिंदी

NRHM घोटाले में फंसे अफसर ने की खुदकुशी



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में कथित तौर पर हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में अभियुक्त परियोजना अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार सुबह अपने घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे वर्मा ने लखनऊ के विकासनगर स्थित अपने घर पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को कथित तौर पर गोली मार ली। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में हाल ही में वर्मा के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था। इसके बाद से वह बहुत तनाव में थे। वर्मा का नाम एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में दर्ज पहली प्राथमिकी में शामिल था, जिसमें परिवार कल्याण विभाग के तत्कालीन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भी नामजद हैं।

 

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले की जांच के सिलसिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव प्रदीप शुक्ला सहित अनेक अधिकारियों, ठेकेदारों तथा दवा व्यवसायियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं और उनसे पूछताछ भी की है। सुनील वर्मा जल निगम में इंजीनियर थे और कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन स्कीम संगठन से जुड़े थे, जो एनआरएचएम के तहत निर्माण कार्यो का जिम्मा उठा रहा था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 10:26

comments powered by Disqus