Last Updated: Friday, February 1, 2013, 22:43

पटना : आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उछाले जाने के मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ विचार विमर्श के बाद ही इस संबंध में कोई फैसला करेगी।
भाजपा के नेताओं द्वारा समय समय पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर नरेंद्र मोदी का नाम उछाले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में तरह तरह की चर्चा हो रही है। पार्टी के लोग अपनी अपनी राय व्यक्त कर दे रहे हैं। भाजपा पहले सहयोगी दलों से विचार विमर्श करेगी तब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय होगा।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक यादव ने कहा कि राजग एक संगठन है इसमें अलग अलग पार्टियां हैं। अभी तक राजग में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चर्चा भी नहीं हुई है। अगली बैठक जो होगी उसमें भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बल्कि संसद के आगामी बजट सत्र के बारे में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मामले में भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पूर्व अध्यक्ष भी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। जब भी कोई उम्मीदवार तय होगा वह गठबंधन के अन्य दलों के साथ चर्चा के बाद ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 22:43