Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 14:08
नई दिल्ली : एनसीटीसी के विरोध के बाद अब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को पुलिस के अधिकार देने के प्रस्ताव पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपत्ति दर्ज कराई है। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर आरपीएफ कानून में संशोधन के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव पर विरोध दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा, आरपीएफ को राज्य पुलिस अधिकारियों के अधिकार देने के मकसद से प्रस्तावित संशोधन विधेयक लाना अनुचित है, संवैधानिक भावनाओं का उल्लंघन है और भारत के संघीय ढांचे पर प्रहार है। यह राज्य विधायिका के अधिकारों में भी हस्तक्षेप करता है। मोदी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल कानून, 1957 के प्रस्तावित संशोधन द्वारा लाए जाने वाले प्रावधान भारत के संविधान के अनुच्छेद 246 के तहत योजनाओं के संगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संशोधन का उद्देश्य आरपीएफ को पुलिस अधिकारियों के समान अधिकार देना है।
मोदी ने कहा, हाल ही में राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र की अधिसूचना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए एकपक्षीय तरीके से जारी की गयी और कई राज्यों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इसके बाद अब आरपीएफ को पुलिस के अधिकार देने संबंधी विधेयक पर विचार हो रहा है, जो राज्य के अधिकारों को कम करने का एक और प्रयास है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 19:38