TMC मंत्री ने जीता विधानसभा उपचुनाव --West Bengal by-poll: TMC minister wins from English Bazar

TMC मंत्री ने जीता विधानसभा उपचुनाव

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के मंत्री कृष्णेन्दु नारायण चौधरी ने मालदा जिले की इंग्लिश बाजार सीट पर आज हुए उपचुनाव में बीस हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी माकपा के कौशिक मिश्र को 20,452 मतों के अंतर से पराजित किया।

राज्य चुनाव आयुक्त सुनील गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा रेजीनगर सीट पर कांग्रेस और नलहाटी पर फारवर्ड ब्लाक का प्रत्याशी आगे है। पिछले चुनावों में ये तीनों सीटें कांग्रेस.तृणमूल कांग्रेस गठबंधन के खाते में गयी थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 14:05

comments powered by Disqus