Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 12:10
जयपुर: जयपुर की एक अदालत ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए एक मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 26 मई को अपने समक्ष पेश होने का सम्मन जारी किया।
शाहरुख पर आरोप है कि गत आठ अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से धूम्रपान किया।
जयपुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक आनंद सिंह राठौड़ की ओर से शिकायत दर्ज कराने वाले वकील नेम सिंह राठौड़ ने कहा, राजस्थान धूम्रपान निवारण अधिनियम के तहत राज्य में सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने पर वर्ष 2000 से रोक लगी हुई है। शाहरूख खान हजारों दर्शकों के सामने धूम्रपान कर रहे थे। उन्होंने कहा, अभिनेता जब धूम्रपान कर रहे थे तो टेलीविजन चैनल पर इसका सीधा प्रसारण हुआ।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक महानगर दंडाधिकारी ने शिकायत पर गुरुवार को संज्ञान लेने के बाद शाहरुख को सम्मन जारी किया। अभिनेता को 26 मई को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।
राजस्थान ध्रूमपान प्रतिशेध अधिनियम 2000 की धारा 5(11) के तहत पेश किए परिवाद पर कल और आज सुनवाई करने के बाद शाहरूख खान को सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान करने के मामले में 26 मई को हाजिर होने के लिए समन जारी किए हैं।
राठौड की ओर से 9 अप्रेल को अदालत में पेश परिवाद में कहा गया है कि फिल्म अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान ने 8 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों की मौजूदगी में सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान कर राजस्थान ध्रूमपान प्रतिशेध अधिनियम 2000 का उल्लघंन किया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 14:39