Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 12:14

धार (मप्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह 10.28 बजे यहां से 40 किलोमीटर दूर मोहनखेड़ा पहुंचे। राहुल आज मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष एक हेलीकाप्टर में इंदौर से मोहनखेड़ा आये थे।
मोहनखेड़ा पहुंचने के तुरंत बाद राहुल वहां के जैन मंदिर में गए जहां पर उन्होंने लगभग 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। जिन लोगों ने उनका मोहनखेड़ा के हेलीपैड पर स्वागत किया उनमें कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ ही आए। बताया जा रहा है कि जितनी भी बैठकें राहुल गांधी यहां संबोधित करने वाले हैं उनमें मीडिया के लोगों को आने की इजाजत नहीं दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 12:14